Monday, May 20th, 2024

मकर संक्रांति: गंगा में लगाई डुबकी, बुजुर्ग दान पुण्य में व्यस्त

वाराणसी
मकर संक्रांति पर वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। शीतला घाट और दशाश्वमेध घाट पर लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। बनारस में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई जा रही है। यह त्योहार तिलकुट की खुशबू संग गजक की मिठास, रंग-बिरंगी पतंगें और दान पुण्य का साथ। लाई ढूढ़ा और दही चूड़ा का स्वाद याद दिलाता है।

वाराणसी में मकर संक्रांति पर लोग गंगा में स्नान कर रहे हैं। घर के बड़े बुजुर्ग जहां दान पुण्य में व्यस्त हैं,, वहीं छोटे बच्चे अपनी पतंगों को लेकर उसे आसमान की उचांइयों में पहुंचाने में मशगूल हो गए हैं।

मकर संक्रांति के अवसर पर बहन, बेटियों को खिचड़ी पहुंचाने के लिए लोग विभिन्न साधनों से जा रहे हैं। बस स्टेशनों पर ऐसे लोगों की भीड़ रही। शहर के छोटी बड़ी हर बाजार में जगह-जगह लाई, चूड़े की दुकानें रात तक सजी रहीं। जहां लाई, चूड़ा, तिलवा, गुड़ और चीनी की पपड़ी, गट्टा की खरीदारी के लिए ग्राहकों का तांता लगा रहा। वहीं पतंग बाजार में भी पूरे दिन बच्चों से लेकर युवाओं की भीड़ रही।

मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को पतंग बाजार में दिनभर रौनक छाई रही। इसमें नए साल की बधाई वाले पतंग, चीनी उत्पादों का बहिष्कार क रो, आत्मनिर्भर भारत बने, कोरोना से बचें, गो कोरोना गो.., वॉश योर हैंड जैसे संदेशों के साथ पतंग बाजार में आए हुए हैं।

मकर संक्रांति पर दान पुण्य का विशेष महत्व है। इसको देखते हुए घरों में बुजुर्ग महिलाओं ने सुबह स्नान के बाद दान पुण्य के लिए सामानों की तैयारी की, जिसे वो स्नान के बाद गरीबों व पंड़ितों को दान करेंगी।

मकर संक्रांति पर समाज के विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों के यहां अलग-अलग परंपराएं प्रचलित है। वहीं कुछ घरों में मकर संक्रांति पर दही चूड़ा खाने की परंपरा है। इसको देखते हुए बाजारों में दूध और दही की मांग भी बढ़ गई है।

भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त लोग भी मकर संक्रांति को पतंगबाजी का आनंद लेते है। कोरोना के कारण शहर से बाहर रहने वाले लोग भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इसकी वजह से कई युवाओं ने मकर संक्रांति के पहले ही पतंगबाजी के हुनर का अभ्यास किया।

ऊर्जा महिला संगठन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर सोनिया स्थित झूलेलाल मंदिर में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Source : Agency

आपकी राय

8 + 14 =

पाठको की राय